सलामी बल्लेबाज ने वापसी की है जबकि मोसादेक हुसैन, अराफत सन्नी, तैजुल इस्लाम और अबु हैदर को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं।
पढ़ें,
बांग्लादेश 24 से 27 जनवरी तक लाहौर में अपने टी20 मैच खेलेगा और फिर स्वदेश लौट आएगा। टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिर पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद तीन अप्रैल को कराची में होने वाले एक वनडे के लिए टीम फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी और पांच अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेलेगी।
टीम इस प्रकार है : महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, रूबेल हुसैन और हसन महमूद।
Source: Sports