बांग्लादेश ने पाक दौरे के लिए टीम चुनी, अनकैप्ड हसन शामिल

ढाकाबांग्लादेश ने शनिवार को अनकैप्ड तेज गेंदबाज हसन महमूद को पाकिस्तान में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। इस दौरे को लेकर बांग्लादेश की टीम में सुरक्षा संबंधित चिंताएं बनी हुई हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, ‘हसन तेज गेंदबाज हैं और उनका भविष्य अच्छा है। इसलिए हमने सोचा कि यह उन्हें ब्रेक देने का सही समय हो सकता है।’

सलामी बल्लेबाज ने वापसी की है जबकि मोसादेक हुसैन, अराफत सन्नी, तैजुल इस्लाम और अबु हैदर को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं।

पढ़ें,

बांग्लादेश 24 से 27 जनवरी तक लाहौर में अपने टी20 मैच खेलेगा और फिर स्वदेश लौट आएगा। टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिर पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद तीन अप्रैल को कराची में होने वाले एक वनडे के लिए टीम फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी और पांच अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेलेगी।

टीम इस प्रकार है : महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, रूबेल हुसैन और हसन महमूद।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *