पार्टी में शामिल सिलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं पार्टी का एक विडियो भी सामने आया है जिसमें जावेद अख्तर के बेटे लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।
‘
सेनोरीटा’ पर पिता के साथ फरहान का डांस
विडियो में फरहान सबके साथ ‘सेनोरीटा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं, साथ में उनके पिता जावेद भी हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान फरहान ने बताया था कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं जो जावेद उनके पिता है। फरहान ने कहा था कि उन्होंने उनसे जिंदगी, काम, रिश्ते, कल्चर, शिष्टाचार और भाषा वगैरह के बारे में सीखा है। वह उनसे सीखते रहेंगो इसलिए उनसे अच्छे पिता उनके लिए कोई नहीं हो सकते थे।
ये सिलेब्स हुए शामिल
जावेद अख्तर की पार्टी में राकेश रोशन और उनकी पत्नी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विशाल भारद्वाज, रेखा, सतीश कौशिक, अली जफर, रिचा चड्ढा, सुभाष घई, रितेश सिधवानी और उनकी पत्नी, रोहित रॉय, रोनित रॉय, आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी सुनीता, विधु विनोद चोपड़ा उनके साथ अनुपमा चोपड़ा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा देशमुख, दिव्या दत्ता इला अरुण, विनीत कुमार वगैरह मौजूद थे।
Source: Entertainment