फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया पहली बार इम्तियाज अली के डायरेक्शन में काम करके आपको कैसा लग रहा है? कार्तिक ने इस पर ईमानदारी से जवाब दिया कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है।
कार्तिक ने सुनाया मजेदार किस्सा
उनसे पूछा गया कि जब इम्तियाज का फोन आया तो उन्हें कैसा लगा था तो इस पर कार्तिक ने मजेदार किस्सा सुनाया। कार्तिक बताते हैं कि वह दिनेश विजन के प्रॉडक्शन लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे तभी इम्तियाज का फोन आया। वह उनका फोन देखकर एकदम हैरान थे और फोन लेकर वॉशरूम भागे ताकि उनसे अकेले में बात कर सकें।
कार्तिक ने कही थी पेट खराब होने की बात
कार्तिक ने बताया कि इम्तियाज उनसे 35-40 मिनट बात करते रहे थे और वह इतनी देर तक वॉशरूम में ही रहे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिनेश विजन (वह लव आज कल के भी प्रड्यूसर हैं) भी मौजूद थे। कार्तिक के इस खुलासे से वह भी हैरान थे और उन्होंने बताया, कार्तिक ने उस दिन हम लोगों को बताया था कि उनका पेट खराब है, कितने झूठे हैं। यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
बता दें कि लव आज कल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment