लखनऊ-कल्याण सिंह फिर बने बीजेपी के सदस्य कल्याण सिंह अब नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव उत्तर प्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री रहे कल्याण कट्टर हिंदुत्ववादी नेता की पहचान रही
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार को फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 87 वर्ष की उम्र में फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी की है. राजनीति में वापसी के बाद कल्याण सिंह ने कहा, ‘मैं बतौर राज्यपाल कुछ नहीं बोलता था, लेकिन हर रोज डेढ़ घंटा यूपी की जानकारी लेता रहता था.’
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सहयोग करता रहूंगा. यूपी में योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा, ‘मैं बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम करता रहूंगा. मैं आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने बहुत चुनाव लड़ा और कार्यकर्ताओं का खूब प्यार भी मिला.’
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह आज सोमवार को फिर से बीजेपी के हो गए. बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भारी संख्या में कल्याण सिंह के समर्थक मौजूद थे.
राज्यपाल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ लौटने पर कल्याण सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय गए. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कल्याण सिंह अपने पौत्र एवं राज्यमंत्री संदीप सिंह के माल एवेन्यू स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.