कांग्रेस विधायक गोयल अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर एक घंटे धरने पर बैठे

भोपाल, 18 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर शनिवार को यहां मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में एक घंटे के लिये धरने पर बैठे। गोयल, मध्यप्रदेश विधानसभा में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। गोयल शनिवार को लगभग 11 बजे विधानसभा परिसर पहुंचे और एक घंटे के अपने पूर्व घोषित धरने पर बैठ गए। अपने क्षेत्र के प्रति सरकार की लापरवाही के विरोध स्वरुप उन्होंने एक दिन पहले शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का भी बहिष्कार किया था। कांग्रेस विधायक ने शनिवार को कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों और विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से किये गये वादों के बारे में सरकार को याद दिलाने के लिए एक घंटे के धरने पर बैठे हैं। गोयल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपने धरने के बारे में बताया था। पत्र में उन्होंने सरकार पर अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि सरकार वहां विकास कार्य कराने में विफल रही है। गोयल ने कहा, ‘‘मैं पिछले छह महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मंत्रियों और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं। इनमें कई समस्याओं का भी जिक्र किया। लेकिन उन पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने गरीबों को पट्टे देने का वादा किया था। इसके विपरीत प्रशासन ने इस कड़ाके की ठंड के मौसम में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के करीब 400 परिवारों को बेघर कर दिया है। इस सरकार में नौकरशाही सरकार पर हावी हो गई है।’’ धरने के बाद प्रदेश सरकार के दो मंत्री पी सी शर्मा और गोविंद सिंह, गोयल से मिले और उनके निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों के समाधान का उनको आश्वासन दिया।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *