– सीसीटीवी फुटेज में कार की तेज रफ्तार को देख पुलिस जता रही शक
– आकाश नगर के आसपास के बदमाशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
गौतमबुद्धनगर में गुड़गांव की कंपनी के रिजनल मैनेजर गौरव चंदेल की गोली मारकर हत्या के बाद गाजियाबाद के आकाश नगर में लावारिस हालत में मिली चंदेल की सेल्टॉस कार कई सवाल खड़े कर रही है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कार की रफ्तार को देखकर इस पूरे घटनाक्रम में क्षेत्र के किसी व्यक्ति के शामिल होने का शक पुलिस को है। फुटेज में आकाश नगर की संकरी गलियों में कार की रफ्तार काफी तेज है, जबकि रास्ते की जानकारी नहीं होने पर वाहन इतनी तेज कोई नहीं चला सकता है। पुलिस सभी कड़ियों को मिलाकर बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी है। इस इलाके के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आपराधिक इतिहास वाले लोगों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस भी केस से जुड़ी टीम की मदद कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस का मानना है कि आकाश नगर में आकर कार को 2 दिन खड़ा करना आसान नहीं है।
Bमिर्ची गैंग के 90 बदमाशों पर नजरB
कविनगर थाने में मिर्ची गैंग डी-112 से रजिस्टर्ड है, जिसमें बदमाशों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। वहीं इस गैंग के वारदात करने का तरीका बिल्कुल वैसा है, जैसा गौतमबुद्धनगर में गौरव चंदेल वाली वारदात में हुआ। उसके बाद चिराग अग्रवाल से भी इसी प्रकार से लूट की गई। पुलिस इसी को देखते हुए इस गैंग के 90 बदमाशों की लिस्ट को खंगाल रही है।
B
6 जनवरी को हुआ था मर्डर
Bगुड़गांव की एक मल्टीनैशनल कंपनी में कार्य करने वाले गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात ग्रेटर नोएडा में लूट के बाद सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह नोएडा के पर्थला गोलचक्कर से एक किलोमीटर आगे व गौड़ गोल चक्कर से तीन सौ मीटर पहले सर्विस रोड के किनारे उनका शव पड़ा मिला। चंदेल सोमवार रात गुड़गांव स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे।
Source: International