महिला डॉक्टर के आने से जिला अस्पताल में बढ़ने लगे प्रसव के प्रकरण

 अस्पताल के बड़े डॉक्टर ने खुद अपनी पत्नी का कराया प्रसव
दो महीने में 5 सिजेरियन सहित 231 महिलाओं को मिली प्रसव सुविधा
बलौदाबाजार, जिला अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञ डॉक्टर डॉ.करूणा रूपरेला की पदस्थापना होने से बड़ी संख्या में प्रसव के प्रकरण अब अस्पताल आने लगे हैं। लोगों का विष्वास जिला अस्पताल की सेवाओं के प्रति बढ़ने लगा है। डॉक्टर रूपरेला ने अपनी टीम के साथ लगभग दो माह में 231 प्रसव कराएं है। इनमें 226 सामान्य प्रसव एवं 5 सिजेरियन के प्रकरण शामिल हैं। इसके अलावा बच्चेदानी के 4 प्रकरणों में कामयाब ऑपरेशन भी किया गया। प्रसव के लिए आम लोग के साथ खास लोग भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ डॉक्टर कल्याण सिंह ने भी अपनी पत्नी का प्रसव इसी सरकारी जिला अस्पताल में करवाये हैं। इससे अस्पताल की सुविधाओं के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी है। सिविल सर्जन डॉ. अभय सिंह परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रसव से जुड़े सभी काम निःषुल्क होते हैं। उन्हें आने- जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 की मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध है। प्रसव के बाद घर वापसी के दौरान मरीज के खाते पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को एक हजार 400 और शहरी महिला को एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में सुविधाओं में निरंतर वृद्धि होती जा रही है, जिसका फायदा जिले के खासकर गरीब मरीजों को मिल रहा है। फिलहाल जिला अस्पताल में ब्लड बैंक, पैथालाजी की संपूर्ण जांच, सोनोग्राफी, मनोरोग, फिजियोथिरेपी, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, नेत्र जांच, प्राईवेट कक्ष की सुविधा होने से जिला अस्पताल की नई पहचान बन रही है। प्रतिदिन लगभग 500 से 600 मरीज अस्पताल की ओपीडी में दर्ज होकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। अस्पताल में मरीजों एवं उनके सहायकों के लिए बैठने, पेयजल एवं शौचालय की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *