रायबरेली: स्कूल में बच्चों से उठवाया भवन का मलबा, विडियो वायरल


उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सरकारी में बच्चों से भवन का ढुलवाये जाना का मामला सामने आया है। इसका विडियो सामने आने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील अंतर्गत रोहनियां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरेनी में स्कूल के शिक्षकों ने छोटे-छोटे बच्चों से स्कूल में पढ़ाने की बजाय मलबा ढुलवा रहे थे। यह सब कैमरे में कैद हो गया। इस बात के सामने आने पर अभिभावक भी आक्रोशित हो गए कि उनके नौनिहालों से पढ़ाई की बजाय मजदूरी कराई जा रही है।

दरअसल, रोहनिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरेनी में एक पुराने भवन को गिराया गया था। वहां के जिम्मेदार अध्यापक ने मलबा ठिकाने लगाने के लिए स्कूली बच्चों से मजदूरी करवाई। विद्यालय का गेट बंद करके छात्रों से मजदूरी करवाने का विडियो सामने आने के बाद बीएसए पीएन सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी को दिया है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के भीतर देने के आदेश दिए हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *