सीएए के खिलाफ हिंसा के लिए कांग्रेस और एसपी ने की उपद्रवियों की फंडिंग: योगी

गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने रविवार को सीएए के समर्थन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि का दुष्प्रचार कर आगजनी और उपद्रव कराया जा रहा है। विपक्ष देश के चीरहरण का प्रयास कर रहा है इसलिए ऐसे माहौल में वह मौन नहीं रह सकते। सीएम ने कहा कि हम विपक्ष को जनता के बीच बेनकाब करेंगे। योगी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और एसपी ने उपद्रवियों की फंडिंग की, जिससे कि वह तोड़फोड़ और आगजनी कर सकें।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के एमपी इंटर कॉलेज में सीएए समर्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएए के विभिन्न पहलुओं को लोगों को बताया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के बीच जाकर उन्हें इसके बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सीएए घुसपैठियों के खिलाफ है ना कि किसी भारतीय के खिलाफ। उन्होंने तंज कसा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने में नाकाम रहा तो उसने महिलाओं को आगे कर विरोध कराना शुरू कर दिया है। योगी ने कहा कि आजादी के बाद लोगों को गुमराह करने के लिए वामपंथी दलों ने खूब झूठ बोला। अब कांग्रेस और सपा के साथ दूसरे विपक्षी दलों ने झूठ बोलने की बागडोर संभाल ली है। दरअसल वामपंथी दलों की तरह ही सपा व कांग्रेस भी अंतिम राजनीतिक पायदान पर खड़े हैं। ये अपना अस्तित्व बचाने के लिए लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं।

समर्थन में पीएम को भेजें पोस्टकार्ड
मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे धारा 370, तीन तलाक व सीएए के समर्थन में प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर उनका अभिनंदन करें। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे जाएं। योगी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में ताकत बनकर उभर रहा है। इसका सबूत है अमेरिका और ईरान के बीच चल रहा तनाव जिसे खत्म कराने के लिए दुनिया ने भारत को मध्यस्थता करने की आवाज दी है। भारत की उभरती ताकत कांग्रेस को पच नहीं रही। नया भारत स्वीकार करने के बजाए कांग्रेस देश में हिंसा भड़काने की साजिश करने में लगी हुई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *