मथुरा, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को यहां कहा कि लोक निर्माण विभाग में सभी कार्यों की निगरानी के लिये ‘निगरानी ऐप’ शुरु किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति राज्य राजमार्ग एवं प्रमुख जिला मार्गों की सड़कों पर गड़बड़ी पाए जाने पर रीयल टाइम फोटो भेज कर शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसे विभाग द्वारा 24 से 48 घण्टों के भीतर दुरुस्त करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “इसी प्रकार जिले के अन्य मार्गों पर गड्ढे पाए जाने पर उन्हें 48 से 96 घंटों, यानि 4 दिन में ठीक कराने की व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके लिए नागरिक व्हाट्सऐप नंबर 7991995566 अथवा टोल फ्री नंबर 1800-121-5707 के माध्यम से भी शिकायत भेज सकते हैं।” उन्होंने बताया, “विभाग में पारदर्शिता अपनाते हुए पूरी तरह से ई-टेंडरिंग प्रणाली लागू की गई है। जिसमें बजट, पंजीकरण, ई-एमबी, ई-बिलिंग, ई-डिमांड, ई-एलॉटमेंट को ऑनलाइन करने हेतु ‘चाणक्य एवं विश्वकर्मा’ नाम से दो सॉफ्टवेयर लागू हैं। जो हर प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाने में सहयोगी सिद्ध हो रहे हैं।”
Source: International