यशस्वी और दिव्यांश सक्सेना (23) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दिव्यांश 27 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद इसी योग पर आउट हुए। इसके बाद तिलक और यशस्वी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। यशस्वी 74 गेंदों पर आठ चौके लगाने के बाद 112 रन के कुल योग पर आउट हुए। भारत का तीसरा विकेट तिलक के रूप में 171 रनों पर गिरा। तिलक ने 53 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।
तिलक के आउट होने के बाद कप्तान गर्ग ने जुरेल के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। प्रियम 234 रनों के कुल योग पर आउट हुए। प्रियम ने 72 गेदों की संयमित पारी में दो चौके लगाए। इसके बाद जुरेल और वीर ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 63 रन जोड़े। जुरेल ने 48 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि वीर ने 27 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा। श्रीलंका की ओर से अम्सी डी सिल्वा, आसियान डेनियल, दिलशान मादुसांका और काविंदु नदीशन ने एक-एक विकेट लिया।
Source: Sports