IPL 2021 में धोनी का इस टीम से खेलना पक्का!

चेन्नै
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि भारत के लिए दोबारा खेलें या नहीं, लेकिन 2021 में आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) द्वारा उन्हें टीम में बरकरार रखा जाएगा। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को नहीं चुना गया जिससे पिछले कुछ दिनों में उनके संन्यास लेने को लेकर अफवाहें तेज हो गईं।

इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन ने स्पष्ट किया कि धोनी अपनी फ्रैंचाइजी के लिए खेलना जारी रखेंगे। श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘लोग कहते रहते हैं कि वह कब संन्यास लेंगे… वह कब तक खेलेंगे, आदि। वह खेलेंगे। मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं। वह इस साल खेलेंगे। अगले साल वह नीलामी में शामिल होंगे और उन्हें रिटेन किया जाएगा। किसी के मन में कोई संदेह नहीं है।’

पढ़ें,

धोनी 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र के बाद से सीएसके का हिस्सा रहे हैं और जब फ्रैंचाइजी को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था तो ही वह उनके लिए नहीं खेले थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम का नेतृत्व करते हुए तीन बार आईपीएल खिताब भी दिलाया।

बीसीसीआई ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य पर संदेह पैदा हो गया जो पिछले साल जुलाई में न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से नहीं खेले हैं। धोनी को हाल में झारखंड टीम के साथ नेट पर ट्रेनिंग और बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।

38 साल के धोनी केंद्रीय अनुबंध में ए कैटिगरी में थे जिसमें एक खिलाड़ी को वार्षिक रिटेनरशिप के रूप में पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक धोनी ने टीम का नेतृत्व करते हुए देश को दो विश्व खिताब – साउथ अफ्रीका में 2007 वर्ल्ड टी20 और घरेलू मैदान में 2011 वनडे वर्ल्ड कप – दिलाए हैं।

इस अनुभवी खिलाड़ी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 17,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने विकेट के पीछे कुल 829 शिकार किए हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *