रणबीर कपूर का काम पसंद
श्रद्धा कपूर ने आगे कहा कि वह हमेशा से रणबीर कपूर के काम को पसंद करती रही हैं। पहले उन्हें रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला और अब वह इस फिल्म का इंतजार कर रही हैं। ऐक्ट्रेस ने बताया कि मार्च में फिल्म फ्लोर पर जाएगी और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के रिलीज के बाद फिल्म के कुछ तैयारी शुरू करेंगी।
‘बागी 3’ को लेकर काफी उत्साहित
एक इंटरव्यू में कपूर ने कहा था कि अपनी दो फिल्मों ‘बागी 3’ औ ‘स्त्री 2’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह ‘बागी 3’ को लेकर काफी उत्साहित है। ‘स्त्री 2’ को लेकर कहा कि उसको लेकर क्या हो रहा है, उन्हें नहीं पता है और उन्हें उम्मीद है कि वह इसमें है। उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइजी फिल्मों के साथ आप कभी भी सहज नहीं हो सकते। साथ ही कहा कि आमतौर पर लोग फ्रेंचाइजी फिल्म को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं लेकिन किसी को उसका आउटकम नहीं पता होता है।
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’
बता दें कि यह फिल्म ‘एबीसीडी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनीं ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ अगले महीने 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में प्रभुदेवा और नोरा फतेही प्रमुख भूमिका में हैं।
Source: Entertainment