पूजा का पसीजा दिल, फैंस को दिया प्यारपूजा को जैसे ही अपने उस फैन की खबर मिली, वह तुरंत ही उससे मिलने पहुंची। उसका नाम भास्कर राव है और वह पूजा के लिए चॉकलेट लेकर पहुंचा था। पूजा, भास्कर से मिलकर बहुत खुश हुईं और एक विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उसका शुक्रिया अदा किया। साथ ही पूजा ने लिखा, ‘भास्कर राव मुंबई आने और मुझसे मिलने के लिए 5 दिन तक इंतजार करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। यह बात मेरे दिल को छू गई लेकिन मुझे इस बात का भी बहुत दुख है कि मुझसे मिलने के लिए मेरे फैंस को इतनी तकलीफों से गुजरना पड़ा। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि आप सब मुझसे मिलने के लिए फुटपाथ पर सोएं। आप सभी मेरी हिम्मत हैं। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।’
फैंस बोले, ‘हमसे भी मिलोगी क्या?’पूजा हेगड़े के इस विडियो को 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। पूजा ने अपने इस फैन के लिए जो कदम उठाया, उसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी भी तारीफ की। वहीं, एक फैन ने पूजा के उस फैन को लकी बताया। एक यूजर ने पूजा से यह भी पूछा कि अगर वह भी ऐसा ही करेगा तो क्या वह उससे भी मिलेंगी? बात करें पूजा के प्रफेशनल फ्रंट की, तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म में नजर आई थीं। फिलहाल उनके पास दो तेलुगु फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग चल रही है।
Source: Entertainment