फैंस बोले बेस्ट है ट्विस्ट
सलमान खान के फेमस रिऐलिटी शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने अपकमिंग लव ड्रामा ‘लव आज कल’ के रिप्राइज्ड सॉन्ग ट्विस्ट के डांसिंग स्टेप सिखाएं। फैंस भी भाईजान और कार्तिक के डांस को देखकर काफी एक्साइटेड थे। सभी ने कहा कि ये ट्विस्ट काफी मजेदार है।
फैंस बोले वन्स मोर
कार्तिक और सलमान खान के ट्विस्ट डांस पर एक मिनट तक स्टेज शेयर किया। दोनों ही काफी मस्तीभरे मूड में थे। फैंस ने काफी चियर किया और बोले वन्स मोर। मौजूद ऑडियंस ने कहा कि वह सलमान और कार्तिक का यह डांस मोमेंट कभी नहीं भूल सकते। यह बेहद शानदार था।
‘धीमे-धीमे’ थी शुरुआत
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब कार्तिक आर्यन ने सलमान खान को डांसिंग स्टेप के टिप्स दिए। वह सलमान खान से दूसरी बार रूबरू थे। इससे पहले वह फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के सॉन्ग ‘धीमे-धीमे’ के डांसिंग स्टेप सलमान खान के साथ शेयर कर चुके हैं।
Source: Entertainment