ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद कोच काफी खुश नजर आए। शास्त्री ने कहा कि टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर उन्हें गर्व है।
ने ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली के 89 रनों की मदद से 15 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 289 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह टीम को मुंबई में हुए वनडे इंटरनैशनल में हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद यह वापसी टीम का चरित्र दिखाती है। हमने लगातार दो मैच जीते और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ भारत को सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने राजकोट में 36 रनों से जीत हासिल की थी।
देखें स्कोरकार्ड-
शास्त्री ने कहा, ‘एक बार जब रोहित और विराट ने पारी की शुरुआत की तब भी उन्हें अहसास था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना कर रहे हैं जो हमेशा विकेट लेने का प्रयास करती रहती है। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की।’ शास्त्री ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की जिन्होंने नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर कप्तान विराट कोहली का अच्छा साथ दिया।
इसे भी पढ़ें-
शास्त्री अपने गेंदबाजों के खेल से भी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारे पास विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर टीमें हमारे खिलाफ आखिरी 10 ओवरों में हमारी टीम पर आक्रामक होने की सोच रही हैं तो ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।’ शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट को 130 साल हो गए हैं लेकिन यॉर्कर अब भी सर्वश्रेष्ठ गेंद है। उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज कौन है अगर आप अच्छी यॉर्कर फेंक सकते हैं तो आप उसे मुश्किल में डाल सकते हैं।’
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के लिए सबसे मुश्किल चुनौती समझा जा रहा था। शास्त्री ने कहा कि इस स्तर की विपक्षी टीम के खिलाफ खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अनुभव साबित हुआ। अगर बार जब वह किसी भी टीम के खिलाफ खेलेंगे तो उनकी मानसिकता अलग होगी।
युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी कोच को अपने खेल से प्रभावित किया। शास्त्री ने कहा कि सैनी काफी तेज हैं और अगर वह नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते रहते हैं तो उनका सामना करना बहुत मुश्किल काम है।
Source: Sports