शबाना आजमी के साथ हुई दुर्घटना की खबर मिलते ही बॉलिवुड सिलेब्स और राजनेताओ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया था। वहीं, ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उनके जैसा ट्वीट कर ट्रोल हो गईं।
पीएम मोदी और उर्वशी रौतेला ट्वीट एक जैसा
शबाना आजमी के साथ हुई दुर्घटना की खबर मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शबाना आजमी जी के दुर्घटना में घायल होने वाली खबर दुखद है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’ इसके अलावा अन्य बी-टाउन सिलेब्स ने भी उनके ठीक होने की दुआ करने को लेकर ट्वीट किया। वहीं, अब ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी ट्वीट किया है लेकिन उनका ट्वीट पीएम मोदी के ट्वीट का जैसा था। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी का ट्वीट कॉपी-पेस्ट करने करने की बात पर उर्वशी रौतेला को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां पर यूजर्स के द्वारा किए गए कुछ ट्वीट्स हैं…
‘पागलपंती’ में नजर आई थीं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘पागलपंती’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा भी नजर आए थे। यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी।
Source: Entertainment