नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत के मामले में उसके भाई ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहायक पुलिस उपायुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाली गीता बिष्ट की 14 जनवरी को उनके घर की 14 वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके भाई विरेंद्र बिष्ट ने थाना सेक्टर 49 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मृतका के पति प्रमोद बिष्ट उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और घटना वाले दिन उन्होंने ही उसे बालकनी से नीचे फेंका है। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International