175 किमी की रफ्तार से गेंद? मीटर ने तो दिखाया

नई दिल्लीश्रीलंका के रहने वाले एक बोलर का नाम शायद आपको याद हो, मथीशा पथिराना जो अपने बोलिंग स्टाइल के चलते इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें मौका मिला और भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने पिछले मैच में फिर से खबरों में जगह बनाई।

पथिराना ने एक और हैरान करने वाला काम किया, जब उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ रविवार को 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। हालांकि यह स्पीडोमीटर की गड़बड़ी थी या प्रसारक से कोई भूल हुई, लेकिन आईसीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है।

देखें,

वाइड रही बॉलपथिराना ने यह गेंद भारत के यशस्वी जायसवाल के खिलाफ फेंकी। चौथे ओवर की अंतिम गेंद जायसवाल की लेग साइड से निकली जिसे मैदानी अंपायर ने वाइड बताया। इस बीच टीवी स्क्रीन पर जब गेंद की स्पीड दिखाई गई, तो सभी हैरान रह गए। सीनियर पेसर लसिथ मलिंगा से मिलते-जुलते बोलिंग स्टाइल के कारण चर्चा में आए पथिराना ने पिछले साल सितंबर में ट्रिनिटी कॉलेज कैंडी के लिए अपने डेब्यू मैच में केवल 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

U19 WC: भारत का जीत से आगाजभारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 90 रन से मात दी और इस टूर्नमेंट में विजयी आगाज किया। भारतीय अंडर-19 टीम ने 4 विकेट पर 297 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंकाई टीम 45.2 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

अख्तर के नाम है रेकॉर्ड
अब तक सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *