सीनियर बल्लेबाज के पहले तिहरे शतक की मदद से बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेल चुके तिवारी ने 414 गेंद में नाबाद 303 रन बनाए जिसमें 30 चौके और 5 छक्के शामिल है। उन्होंने दस घंटे 30 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की। तिवारी के आखिरी 50 रन सिर्फ 37 गेंदों में बने। उनका तिहरा शतक पूरा होते ही बंगाल ने पहली पारी सात विकेट पर 635 रन पर घोषित की।
भारत के लिए आखिरी बार 2015 में खेलने वाले तिवारी बंगाल के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले देवांग गांधी ने गुवाहाटी में असम के खिलाफ 1998-99 में 323 रन की पारी खेली थी। पिछले महीने आईपीएल नीलामी में बिक नहीं सके तिवारी विवाद के घेरे मे आ गए थे जब उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को बंगाल टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से रोका।
देखें,
सीजन की शुरुआत में उन्हें कप्तानी से हटाकर अभिमन्यु ईश्वरन को नया कप्तान बनाया गया। तिवारी की बेहतरीन पारी के बाद तेज गेंदबाज आकाशदीप और मुकेश कुमार ने क्रमश: तीन और दो विकेट लेकर हैदराबाद के पहली पारी के पांच विकेट 83 रन पर निकाल दिए। बंगाल के लिए नौवें नंबर के बल्लेबाज अर्णव नंदी 83 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तिवारी के साथ 159 रन की अटूट साझेदारी की।
दिल्ली पर विदर्भ ने ली बढ़तवहीं, दिल्ली में खेले जा रहे मैच में आदित्य ठाकरे के सात विकेट की मदद से विदर्भ ने दूसरे दिन मेजबान को पहली पारी में 163 रन पर समेटकर 16 रन की बढत ले ली। विदर्भ के पहली पारी के 179 रन के जवाब में दिल्ली ने चार विकेट पर 41 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके लिए अनुज रावत ने 37 और सिमरजीत सिंह ने 23 रन बनाए जबकि छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। ठाकरे ने 17.1 ओवर में 55 रन देकर 7 विकेट लिए। विदर्भ ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए थे।
पढ़ें,
गुजरात से पिछड़ा पंजाबवलसाड़ में अनमोल मल्होत्रा के शतक के बावजूद पंजाब की टीम गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 52 रन से पिछड़ गई। गुजरात के पहली पारी के 281 रन के जवाब में पंजाब की टीम 229 रन ही बना सकी। मल्होत्रा ने 180 गेंद में 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन बनाए। कप्तान मनदीप सिंह ने 56 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। गुजरात के लिए अर्जन नागवस्वाला ने पांच विकेट लिए। गुजरात ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए थे।
Source: Sports