अख्तर बोले, बेंगलुरु में रोहित ने मार के भर्ता बनाया

भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया और सीरीज भी जीती। इस पर पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने टीम और रोहित की तारीफ की।

15 गेंद शेष रहते जीता भारतऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में 50 ओवर में 286 रन बनाए जिसके बाद ओपनर (119) के शतक और उनकी कैप्टन विराट कोहली (89) के साथ 137 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पढ़ें,

‘अच्छी-बुरी गेंद से रोहित को फर्क नहीं पड़ता’शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर एक विडियो में कहा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया, जैसे बच्चों के साथ खेलते हैं, उस तरह भारत ने मेहमान टीम के साथ खेला। जब रोहित शर्मा फॉर्म में होते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि अच्छी बॉल है या नहीं। उनके पास काफी टाइम रहता है और वह बेहद खूबसूरती से अपने शॉट खेलते हैं।’

रोहित ने लगाए 6 छक्के, 8 चौकेअख्तर ने कहा, ‘बेंगलुरु वनडे में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड को बहुत मार पड़ी। चिन्नास्वामी में जो बल्लेबाजी के मुफीद है, वहां रोहित अलग ही अंदाज में खेलते हैं। उन्होंने मार-मार के भर्ता निकाल दिया बोलर्स का। उन्होंने एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क को धोया। कट शॉट तो उन्होंने ऐसे खेला जैसे सचिन तेंडुलकर मेरी गेंदों पर खेलते थे।’ रोहित ने 119 रन की पारी खेली और करियर का 29वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने 128 गेंदों पर 8 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के जड़े।

विराट की तारीफअख्तर ने कहा, ‘विराट बहुत अच्छे लीडर हैं, वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और मौका पड़ने पर मुश्किल फैसले लेते हैं। जब रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हों तो गेंदबाज यह भूल जाएं कि आप उनकी टीम को रोक सकते हैं।’

पढ़ें,

अब न्यू जीलैंड से T20 में भिड़ंतभारत को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम का अब न्यू जीलैंड से सामना होगा और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 24 जनवरी से खेली जाएगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *