नई दिल्लीक्रिकेट के बाद अब टेनिस में भी हिन्दी कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी जिसकी शुरुआत साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट से होगी। हालांकि टूर्नमेंट के सभी मैचों की कॉमेंट्री हिंदी भाषा में नहीं होगी बल्कि महिला एवं पुरुष एकल के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों से इसकी शुरुआत होगी।
सोमवार से शुरू हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का भारत में प्रसारण कर रहे स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनी टेन 3 चैनल पर एकल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण किया जाएगा जिसकी कॉमेंट्री हिन्दी में होगी।
पढ़ें,
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन में सात बार भाग ले चुके भारत के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन पूरे टूर्नमेंट के दौरान मैच से पहले, मैच के दौरान और उसके बाद अपना विश्लेषण देंगे।’
Source: Sports