अन्य सिलेब्स ने भी किया कॉमेंट
अर्जुन कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां मोना कपूर और अपनी फोटो का एक कोलाज शेयर किया। इस कोलाज पर उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘सेम टू सेम।’ ऐक्टर के बेस्ट फ्रेंड इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘आइला’, इसके अलावा अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर सिद्धांत चतुर्वेदी, अदिति राव हैदरी, संजय कपूर और अंशुला कपूर ने भी कॉमेंट किया।
अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे अर्जुन
हाल ही में अर्जुन कपूर इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्होंने संडे को अजय देवनग और काजोल की फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ देखी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आए थे। दूसरी तरफ अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रकुलप्रीत नजर आएंगी। इस फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
Source: Entertainment