दरसअसल, गौहर खान ने रॉयल ब्लू लहंगा में अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें नीचे खूबसूरत कढ़ाई है। झुमके और स्पोर्टी कर्ली बाल के साथ गौहर खान इस तस्वीर में बेहद की खूबसूरत लग रही हैं। पर, इस खूबसूरत फोटो के साथ गौहर ने एक ऐसा कैप्शन लगाया कि सबका ध्यान सबसे पहले वहीं चला गया।
कैप्शन पर की मस्ती
कैप्शन में लिखा है, रिश्ता फोटो….। हालांकि इसके बाद गौहर ने यह बताने की कोशिश की है कि यह सिर्फ मजाक है। पर, उनके कई फैन इसे लेकर गंभीर हो गए। कुछ लोग बेहद खुश भी दिखे। गौहर की सबसे प्यारी दोस्तों में एक सिंगर नेहा कक्कड़ तो इस तस्वीर से बेहद खुश दिखीं। हालांकि उन्होंने थोड़ी शरारत भी दिखी।
…तो गौहर ने कहा- सो क्यूट
नेहा कक्कड़ ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हमें लड़की पसंद है…।’ नेहा की इस प्रतिक्रिया पर भी फैन्स ने कई अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं। खुद गौहर ने प्रतिक्रिया में कहा है, ‘…सो क्यूट।’
Source: Entertainment