'तान्हाजी…' में अजय देवगन की एंट्री पर लोगों ने जी भरकर उड़ाए नोट, देखिए विडियो

अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है और इसके आगे दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ भी चित हो गई है। सिर्फ स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि फिल्म की दमदार कहानी और उसे परोसने का तरीका भी लोगों को भा रहा है। 10 जनवरी को रिलीज हुई ‘तान्हाजी’ 10 दिन के अंदर करीब 162 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

इस फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वे अपने तान्हाजी यानी अजय देवगन को लेकर किस कदर एक्साइटेड हो गए हैं, इसकी बानगी एक विडियो में देखी जा सकती है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

एंट्री सीन पर यूं उड़ाए नोट
यह विडियो एक थिअटर का है, जिसमें ‘तान्हाजी’ चल रही है। जैसे ही अजय देवगन का एंट्री सीन आता है थिअटर में बैठे लोग नोट उड़ाने लगते हैं। हालांकि यह विडियो कहां का है और नोट भी असली हैं या नही, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इससे इतना जरूर पता चल गया है कि अजय देवगन और ‘तान्हाजी’ का खुमार लोगों पर छा गया है।

इस विडियो को अजय देवगन के एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, ‘कोल्हापुर में अजय देवगन के एंट्री सीन पर नोट उड़ाते लोग…यह दर्शाता है कि अजय सर आपने इस किरदार को कितने प्रभावपूर्ण तरीके से निभाया है।’

‘तान्हाजी’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, अब तक की कमाई
वहीं बात करें, ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की अब तक की कमाई की, तो दूसरे हफ्ते में 47.25 करोड़ कमाने के बाद इसका अब तक का कलेक्शन 162 करोड़ जा पहुंचा है। यह फिल्म दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है। माना जा रहा है कि ‘तान्हाजी’ आसानी से 200 करोड़ का मार्क पार कर लेगी। फिल्म में काजोल भी हैं, जो कि फिल्म तान्हाजी की पत्नी के रोल में हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *