अनन्‍या ने झटकी जाह्नवी की फिल्‍म, पर्दे पर 'अर्जुन रेड्डी' से करेंगी रोमांस

भारतीय सिनेमा की दुनिया में नई-नवेली ऐक्‍ट्रेस के फैंस के लिए एक खुशबरी है। बॉलिवुड के साथ ही अनन्‍या को साउथ इंडियन‍ फिल्‍मों की दुनिया से भी ऑफर आने लगे हैं। बड़ी बात यह है कि उन्‍हें ‘फाइटर’ फिल्‍म में को रिप्‍लेस कर दिया है। जी हां, खबर है कि वह ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम के अपोजिट कास्‍ट की गई हैं। यह अनन्‍या की पहली तेलुगू फिल्‍म होगी।

पहले जाह्नवी करने वाली थीं यह फिल्‍म

इससे पहले खबर आई थी कि डायरेक्‍टर पुरी जगन्‍नाथ ने इस रोल के लिए जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया गया कि जाह्नवी ने इस भूमिका के लिए 3.5 करोड़ रुपये की फीस मांगी है। लेकिन बाद में बताया कि अपने बिजी शेड्यूल में से डेट्स नहीं निकाल पाने की वजह से जाह्नवी की बात नहीं बन पाई।

ये भी पढ़ें:

मुंबई में शुरू हो गई है फिल्‍म की शूटिंग
अब खबर है कि पुरी जगन्‍नाथ ने अनन्‍या को यह रोल ऑफर किया है। इतना ही नहीं, अनन्‍या ने भी फिल्‍म के लिए हां कर दी है। ‘फाइटर’ की शूटिंग सोमवार 20 जनवरी से शुरू भी हो रही है। ट्विटर पर #Fighter ट्रेंड भी कर रहा है। शूट शुरू होने और मुहूर्त की तस्‍वीरें भी सामने आ गई हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई में ही हो रही है।

अनन्‍या की झोली में ‘खाली पीली’ भी है
बॉलिवुड में अनन्‍या के सितारे इन दिनों काफी चमक रहे हैं। दिग्‍गज एक्‍टर चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या ने बीते साल करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बी-टाउन में डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्‍नी और वो’ में भी नजर आईं। अनन्‍या की झोली में ईशान खट्टर के साथ ‘खाली पीली’ मूवी भी है।

असली ‘कबीर खान’ यानी ‘अर्जुन रेड्डी’
‘फाइटर’ के साथ अनन्‍या टॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं। बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘कबीर खान’, विजय देवराकोंडा की फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी। हम आशा करते हैं कि अनन्‍या को जो सफलता में बॉलिवुड में मिल रही है, वैसा ही मुकाम वह टॉलीवुड में भी हासिल करेंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *