एनबीटी न्यूज, मुरादनगर: बृजविहार कॉलोनी निवासी एक युवक से एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर खाते से 20 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। बृजविहार कॉलोनी निवासी ओमान सिंह का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। सोमवार सुबह उनके पास किसी ने खुद को बैंक प्रबंधक बताकर फोन किया और कहा कि एटीएम कार्ड बंद करने का डर दिखाकर जानकारी ले ली। इसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा और खाते से 20 हजार रुपये कटने का मेसेज आ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International