Bनगर संवाददाता, गाजियाबाद
Bवॉर्ड-58 से नवनिर्वाचित पार्षद विकास खारी के शपथ समारोह को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस ने एक सप्ताह के भीतर शपथ नहीं दिलाए जाने पर धरने की चेतावनी दी। कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली सैफी ने मामले में डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पार्षद कांग्रेस का है, इसलिए मेयर आशा शर्मा शपथ नहीं दिलवा रही हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर शपथ नहीं दिलवाई गई तो धरना दिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में वॉर्ड-58 के पार्षद के लिए उपचुनाव हुआ था। इसके लिए 14 जनवरी को वोट डाले गए और 16 जनवरी को रिजल्ट आया था। 17 जनवरी को कांग्रेस ने मेयर को पत्र लिखा था। इसमें मेयर से निवेदन किया था कि वह जल्द ही पार्षद बने विकास खारी को शपथ दिलवाएं।
Bआख्या मिलने पर करेंगे कार्यक्रम : मेयरB
मेयर का कहना है कि किसी वॉर्ड में उपचुनाव होने के बाद विजयी पार्षद को शपथ दिलवाने के लिए एक्ट में कोई स्पष्ट आख्या नहीं है। मेयर ने इस पर नगर निगम को पत्र लिखकर आख्या मांगी है। मेयर का कहना है कि निगम प्रशासन की आख्या मिलने के बाद उसमें जो सुझाव दिया जाएगा, उसके हिसाब से ही पार्षद को शपथ दिलाई जाएगी।
B’मेयर जानबूझकर नहीं दिलवा रहीं शपथ’
B कांग्रेस पार्षद जाकिर अली सैफी का आरोप है कि मेयर जानबूझकर पार्षद को शपथ नहीं दिलवा रहीं हैं, ताकि वॉर्ड में विकास कार्य रुक जाए। सैफी का कहना है कि मेयर एक सप्ताह के अंदर विकास खारी को शपथ दिलवाएं, नहीं तो वह नगर निगम में धरना देंगे। उधर, मामले में सदन सचिव प्रमोद कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Source: International