सीएए का विरोध "मूर्खतापूर्ण", देश कोई धर्मशाला नहीं है : विहिप अध्यक्ष

इंदौर, 20 जनवरी (भाषा) विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि लोग इस कानून के प्रावधान समझे बगैर ही इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोकजे ने यहां “पीटीआई-भाषा” से कहा, “सीएए का विरोध सरासर मूर्खतापूर्ण है। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसके प्रावधानों को पढ़ा तक नहीं है। उन्हें इसके प्रावधानों की समझ ही नहीं है। ये प्रदर्शनकारी यह भी नहीं बता रहे कि सीएए का कौन-सा प्रावधान गलत है।” मध्यप्रदेश और राजस्थान उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश ने सीएए की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “हमें सीएए जैसा नागरिकता कानून तो अमल में लाना ही होगा। देश कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी व्यक्ति इसमें घुसकर रहने लगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल “बांग्लादेशी घुसपैठियों का अपना वोट बैंक बचाने के लिये” नागरिकता के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और सीएए विरोधी प्रदर्शनों को हवा दे रहे हैं। मध्यप्रदेश समेत विपक्षी दल शासित राज्यों में सीएए के विरोध पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल ने कहा, “संविधान के प्रावधानों के मुताबिक सभी राज्य सरकारों को सीएए लागू करना ही होगा।”

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *