उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय सलाहुद्दीनपुर में कक्षा दो की एक छात्रा के ऊपर आलमारी गिरने से हो गई। छात्रा की मौत की सूचना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्कूल पंहुचे परिजन के साथ ग्रामीणों ने हेडमास्टर शिवचरण समेत अन्य शिक्षकों की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब करीब 4 घंटे तक पूरे विद्यालय परिसर अफरातफरी मची रही। इस मामले में सभी शिक्षकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
शिक्षकों के बंधक बनाए जाने की सूचना एसओ इब्राहिमपुर संजय सिंह, एसडीएम टांडा महेन्द्र और खंड शिक्षा अधिकारी के.पी. सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण डीएम तथा बीएसए को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब 4 बजे डीएम राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र और बीएसए अतुल कुमार सिंह घटनास्थल पंहुचे और परिजन को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने और शव को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक सलाहुद्दीनपुर निवासी राजकुमार उर्फ फन्टू की सात वर्षीय पुत्री पायल प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा थी। दोपहर में इंटरवल के दौरान पायल खेलते हुए लकड़ी की एक आलमारी के पास पंहुच गई। इसी दौरान आलमारी उसके ऊपर गिर पड़ी। आलमारी गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। इसकी वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्यालय पंहुच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षकों को घेर कर उन्हें बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से पूरे विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों के आक्रोश के कारण कोई भी मौके पर जाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस दौरान तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तथा पीआरवी की गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गईं। फोर्स के पंहुचने के बाद किसी तरीके से शिक्षकों को बाहर निकाला जा सका।
डीएम-एसपी के समझाने के बाद माने परिजन
घटना के बाद परिजन ने छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस को देने से मना कर दिया, जबकि पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने पर अड़ी हुई थी। वहीं परिजन का आरोप है कि छात्रा की हत्या की गई और शव को बाथरूम में छुपाया गया था। हालांकि कई घंटे तक चले हंगामे के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी आलोक प्रियदर्शी के शिक्षकों पर कार्रवाई करने के आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण माने और शव को पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत एसओ इब्राहिमपुर संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
हेडमास्टर सहित तीन निलंबित
घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि मामले को संभालने के लिए बीएसए अतुल कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोप में हेडमास्टर शिवचरन, सहायक अध्यापक रीता देवी और शैलेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया। इसके साथ शिक्षामित्र कृष्णवती का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि मृतक के परिवार को 35 हजार की सहायता उपलब्ध कराई गई है।
Source: International