के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा की पहली बड़ी रैली 23 जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार ग्राउंड में होगी। यह रैली नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित की गई है।
यूपी के सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इसमें शामिल होंगे. इसलिए रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ब्रज क्षेत्र के पांच जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों से जनसभा के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
रैली संयोजक शिवशंकर शर्मा एवं हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में होने वाली यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रैली को संबोधित करेंगे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का पहला कार्यक्रम आगरा को मिला है। ऐसे में यहां के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
Source: International