टेलर ने यहां प्रैक्टिस सेशन के बाद स्थानीय मीडिया से कहा, ‘हमें (ऑस्ट्रेलिया ने) पूरी सीरीज में हर विभाग में मात दी लेकिन अब हम घरेलू धरती पर खेलेंगे और भारत पूरी तरह से अलग ही प्रतिद्वंद्वी होगा। वह दुनिया की नंबर एक टीम है लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी, इसलिए पहले सीमित ओवरों का चरण निकलने दो और इसके बाद उस पर (टेस्ट) बात करेंगे।’
पढ़ें,
भारत का न्यू जीलैंड दौरा शुक्रवार से ऑकलैंड में टी20 सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद वनडे और टेस्ट खेले जाएंगे। टेलर ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनका सामना ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमों को करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और आपने बिग बैश में देखा। बाउंड्री बड़ी हैं इसलिए आपको वहां दुनिया के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अलग तरह से खेलना होता है।’
Source: Sports