भारत पर दबदबा बना सकते हैं हम: टेलर

ऑकलैंडऑस्ट्रेलिया के हाथों हार को न्यू जीलैंड अभी भूला नहीं है लेकिन सीनियर बल्लेबाज को उम्मीद है कि उनकी टीम आगामी सीरीज में जब अपनी सरजमीं पर भारत का सामना करेगी तो परिणाम बदलने में सफल रहेगी। न्यू जीलैंड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से सीरीज गंवाई थी जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया और वह कीवी टीम के खिलाफ पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा।

टेलर ने यहां प्रैक्टिस सेशन के बाद स्थानीय मीडिया से कहा, ‘हमें (ऑस्ट्रेलिया ने) पूरी सीरीज में हर विभाग में मात दी लेकिन अब हम घरेलू धरती पर खेलेंगे और भारत पूरी तरह से अलग ही प्रतिद्वंद्वी होगा। वह दुनिया की नंबर एक टीम है लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी, इसलिए पहले सीमित ओवरों का चरण निकलने दो और इसके बाद उस पर (टेस्ट) बात करेंगे।’

पढ़ें,

भारत का न्यू जीलैंड दौरा शुक्रवार से ऑकलैंड में टी20 सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद वनडे और टेस्ट खेले जाएंगे। टेलर ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनका सामना ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमों को करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और आपने बिग बैश में देखा। बाउंड्री बड़ी हैं इसलिए आपको वहां दुनिया के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अलग तरह से खेलना होता है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *