आइए जानते हैं धवन की जगह लेने के लिए कौन से खिलाड़ी हैं रेस में…
मयंक अग्रवाल ले सकते हैं जगह
फिलहाल न्यू जीलैंड में ही इंडिया ए की ओर से वनडे सीरीज खेल रहे मयंक अग्रवाल ओपनर के तौर पर टीम का हिस्सा सकते हैं। 28 साल के मयंक टी-20 और टेस्ट मैच में पहले भी खेल चुके हैं। हालांकि अब तक वनडे मैचों में पदार्पण का मौका नहीं मिला है।
150 रन जड़कर पृथ्वी शॉ ने ठोका दावा
रविवार को ही न्यू जीलैंड एकदाश के खिलाफ इंडिया ए की ओर से 150 रनों की शानदार पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ भी धवन के विकल्प के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। सिर्फ 21 साल के पृथ्वी शॉ को टीम का भविष्य का ओपनर माना जा रहा है। ऐसे में इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपनिंग का मौका दिया जाए। अब तक 38 टी-20 मैचों में पृथ्वी शॉ 8 अर्धशतक जमा चुके हैं।
संजू सैमसन को फिर मिलेगा मौका?
केरल के संजू सैमसन का नाम भी इस रेस में है। आईपीएल मुकाबलों में वह शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते रहे हैं। खासतौर पर सीमित ओवरों में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है।
छोटे मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव
इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव पर भी टीम प्रबंधन दांव लगा सकता है। 29 वर्षीय दाएं हत्था बल्लेबाज सूर्यकुमार को भी छोटे मैचों का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है।
Source: Sports