मेलबर्नभारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी प्रज्नेश गुणेश्वरन ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए और उन्होंने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से खेलने का मौका गंवा दिया। दुनिया के 122वें नंबर के खिलाड़ी प्रज्नेश क्वॉलिफायर में ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। वह पहले दौर में अपने से 22 रैंकिंग नीचे वाले खिलाड़ी जापानी वाइल्ड कार्डधारी तत्सुमा इतो से दो घंटे तक चले मुकाबले में 4-6, 2-6, 5-7 से हार गए।
इतो का सामना अब सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच से होगा। प्रज्नेश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। वह बेहतर रैंकिंग के कारण विम्बलडन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन खेल चुके हैं। उनके हारने के साथ ही एकल वर्ग में भारत की चुनौती खत्म हो गई।
पढ़ें,
पुरुष युगल में भारत के दिविज शरण और न्यू जीलैंड के अर्टेम सिटाक का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और पुर्तगाल के जोओ सोउसा से होगा। वहीं रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बाब और माइक ब्रायन से होगी।
महिला युगल में सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक का सामना चीन की शिंयुन हान और लिन झू से होगा। दो साल बाद कोर्ट पर लौटीं सानिया ने हाल ही में किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनैशनल खिताब जीता।
Source: Sports