हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ की है। ट्विटर पर लोगों ने ट्रेलर की खूब प्रशंसा की और फिर #HackedTrailerRocks ट्रेंड होने लगा।
यूजर्स ने हिना खान की परफॉर्मेंस की तारीफ की और कहा कि उनका बॉलिवुड डेब्यू ब्लॉकबस्टर होने वाला है।
देखें, लोगों के ट्वीट्स:
ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें, ट्रेलर पर मिले लोगों के रिस्पॉन्स से फिल्म के मेकर्स काफी खुश हैं। 24 घंटे में ट्रेलर के 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। इस बारे में बात करते हुए हिना ने कहा, ‘जो प्यार हमें मिला, वह शानदार है और उम्मीद है कि ऐसा ही सपॉर्ट हमें फिल्म की रिलीज पर भी मिलेगा।’
क्या है फिल्म की कहानी?
‘हैक्ड’ की बात करें तो यह एक थ्रिलर फिल्म है जो एक 19 साल के लड़के की कहानी है। लड़का एक हैकर है और अपने इस टैलंट का गलत इस्तेमाल करता है। वह लड़कियों का सारा डेटा हैक कर उसे अपने जाल में फंसा लेता है और इसी क्रम में उसके सामने हिना यानी सैम आती हैं। हिना का फोन हैक कर वह लड़का सबकुछ इंटरनेट पर वायरल करने लगता है। ‘हैक्ड’ 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment