बर्थडे बॉय सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया चक्रवर्ती की इस तस्वीर ने सबकुछ कर दिया बयां

सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 34 जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और वह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में छाए हैं। हालांकि, रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन इस वजह से अक्सर दोनों चर्चा में छाए रहते हैं। कभी सोशल मीडिया पर तो कभी डिनर आउटिंग की तस्वीरें उनकी डेटिंग की सारी कहानी बयां कर जाती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उनकी कथित लेडी लव ने ट्विटर हैंडल पर उनके साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स उन्हें भाभी कहकर पुकार रहे।

इस तस्वीर में सुशांत और रिया किसी पार्क में ग्रीन बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। रिया का एक हाथ सुशांत के कंधे पर है और उन्होंने अपने फेस पर अजीब सा एक्सप्रेशन दे रखा है। वहीं सुशांत रिया को निहारते हुए उनकी आखों में डूबे से नजर आ रहे हैं। सुशांत को बर्थडे विश करते हुए रिया ने उन्हें गोल्डन हार्ट वाला लड़का बताया है।

फैन्स रिया को कह रहे भाभी
इस पोस्ट पर फैन्स ने अलग-अलग रिऐक्शन दिया है। किसी ने कहा दोंनो साथ में अच्छे लग रहे तो कोई रिया को भाभी कहकर बुला रहा।

सुशांत पर एक्स्ट्रा फ्रेंडली होने की उड़ी खबरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत बहुत मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर चर्चा में थे। हालांकि, इस फिल्म की ऐक्ट्रेस संजना सांघी का बयान काफी चर्चा में रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सुशांत पर एक्स्ट्रा फ्रेंडली होकर उनके साथ मिसबिहेव करने का आरोप लगाया है। वैसे, संजना ने इस मामले में बयान देते हुए इन आरोपों को गलत बताते हुए कोरी कल्पना करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं यह साफ करना चाहूंगी कि मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। कृपया इन कल्पनाओं पर अब रोक लगाएं।’

लद्दाख में छुट्टियां
पिछले साल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आईं, जिसमें दोनों के वॉल पर एक जैसी तस्वीरें देख लोगों ने कहा कि दोनों साथ में लद्दाख में छुट्टियां मना रहे थे। हालांकि, मीडिया से हई बातचीत में रिया से अफेयर और शादी की खबरों को उन्होंने गलत बताया था।

अंकिता लोखंडे और कृति सैनन से ब्रेकअप
आपको बता दें कि इससे पहले भी सुशांत अपनी अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप होने के बाद कृति सैनन के साथ उनके अफेयर की खबरें भी खूब चली थीं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *