शाहरुख-काजोल को साइन करना चाहते हैं हिरानी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान को निर्देशक राजकुमार हीरानी ने अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख के ऑपोजिट काजोल होंगी। इस फिल्म के लिए करीना कपूर खान का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन हिरानी काजोल को लेना चाहते हैं। हिरानी करीना के साथ ‘3 इडियट्स’ में काम कर चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार उनकी चाह काजोल और शाहरुख की जोड़ी के साथ काम करने की है।
कहा जा रहा है कि यह एक बेहद गंभीर लव स्टोरी होगी। हालांकि स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है और अगर सब ठीक रहा तो बहुत जल्द ही फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
शाहरुख की फिल्म के इंतजार में फैन्स ने दी थी खुदकुशी की धमकी
उम्मीद करते हैं कि इस खबर से शाहरुख के उन तमाम फैन्स को खुशी मिली होगी जो बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जब शाहरुख की फिल्म के इंतजार में लोगों के सब्र का बांध टूटा था तो उन्होंने ट्विटर पर #WeWantAnnouncementSRK ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। किसी ने शाहरुख द्वारा फिल्म अनाउंस न करने पर खुदकुशी की धमकी दी थी तो किसी ने कहा कि वह जल्दी कोई फिल्म साइन करें चाहे वह कैसी भी हो।
एटली की फिल्म में शाहरुख?
वहीं इससे पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि शाहरुख ने साउथ के डायरेक्टर एटली की एक फिल्म साइन की है, जिसका नाम ‘सनकी’ रखा गया है। लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Source: Entertainment