अक्षय की 'गुड न्यूज' ने तोड़ा उन्हीं की 'मिशन मंगल' का रेकॉर्ड

बॉलिवुड के खिलाड़ी और बॉक्स ऑफिस के किंग माने जाने वाले अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज ‘गुड न्यूज’ के साथ एक नया रेकॉर्ड बना दिया है। यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अक्षय की पिछली फिल्म ‘मिशन मंगल’ का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के अनुसार, ‘गुड न्यूज’ को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके हैं। चौथे हफ्ते में भी इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ को पीछे छोड़ने में भी कामयाब रही। ‘गुड न्यूज’ अब भारत में करीब 193 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है, जबकि वर्ल्डवाइड यह 25 दिनों के अंदर ही 297 करोड़ कमा चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हिसाब से देखें, तो ‘गुड न्यूज’ अक्षय की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

अक्षय की पिछली फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 202.06 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे ‘गुड न्यूज’ ने काफी पीछे छोड़ दिया है। ‘मिशन मंगल’ भी 2019 में ही रिलीज हुई थी।

2019 में अक्षय ने बनाए ये रेकॉर्ड
इस फिल्म के अलावा अक्षय की 2019 में ही रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ की कमाई भी 200 करोड़ से ज्यादा थी। यानी अक्षय कुमार अब एक ऐसे ऐक्टर बने चुके हैं जिनकी लगातार तीन रिलीज 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। वहीं कमाई के मामले में भी अक्षय ने 2019 में नया रेकॉर्ड बनाया और सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया। अक्षय अब बॉलिवुड के एकमात्र ऐसे ऐक्टर हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1 साल में 700 करोड़ की कमाई की। 2019 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हुई थीं, ‘हाउसफुल 4’, ‘केसरी’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज’ और सभी ने बंपर कमाई की। इन फिल्मों के जरिए अक्षय ने न सिर्फ 500 करोड़ के क्लब में एंट्री की बल्कि सलमान और रणवीर से काफी आगे निकलकर नया 700 करोड़ क्लब बना दिया।

2020 भी रहेगा अक्षय के नाम?
2020 में अक्षय की एक साथ 4 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज चौहान’ की बायॉपिक शामिल है। इन फिल्मों में से तीन फिल्मों में अक्षय का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है, जिन्होंने फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी। उम्मीद लगाई जा रही है कि इन चारों फिल्मों के साथ ही अक्षय कमाई के मामले में और नए रेकॉर्ड बना सकते हैं।

2021 में आएगी अक्षय की यह फिल्म
इतना ही नहीं, अक्षय ने साल 2021 के लिए भी अपनी एक फिल्म ‘बेल बॉटम’ अनाउंस की हुई है। कुछ महीनों पहले उसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *