प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली पीएम ने बुदवार को को जोगबनी-बिराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का उद्घाटन किया। इस चौकी का निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिए की सहायता से किया गया है। मोदी ने इस मौके पर के साथ भारत के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास और भूगोल ने दोनों देशों को प्रकृति, भाषा, परिवार और न जाने कितने धागों से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि नेबरहुड फर्स्ट उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। हमारे संबंध सिर्फ पड़ोसी जैसे नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘नेबरहुड फर्स्ट हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। हमारे संबंध सिर्फ पड़ोसी जैसे नहीं है, इतिहास और भूगोल ने हमें प्रकृति, भाषा, परिवार और न जाने कितने धागों से जोड़ा है। हमारे बीच अच्छी कनेक्टिविटी संबंध और अच्छे करेगी। पूरे क्षेत्र के विकास के लिए हमारा बढ़ता संबंध फायदेमंद होगा। भारत और नेपाल कई क्रॉस बोर्डर कनेक्टिवी प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं, इसमें रोड और रेल शामिल है। इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट आवागमन को सुविधाजनक बना रहा है।’
पीएम ने कहा कि बीरगंज और बिराटनगर में आईसीपी बन गया है। रक्सौल और जोगबनी में पहले से ही ये सुविधा उपलब्ध है। पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में ऐसी कई सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पीएम नेपाल में 2015 में आए भूकंप का जिक्र करते हुए कहा, ‘2015 का भूकंप एक दर्दनाक हादसा था। नेपाल ने इसे बखूबी निपटा। हम नेपाल को भूकंप से निपटने में मदद करेंगे। इसके लिए तकनीकी मदद दी भी जा रही है।’
पीएम मोदी ने कहा कि यह काफी संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के तहत 50 हजार में से 45 हजार घरों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘हमने कई नए क्षेत्रों में भी सहयोग शुरू किया है। मेरी कामना है कि नए साल में संबंधों को और नई ऊंचाई पर ले जाएं। नया दशक दोनों के संबंधों का स्वर्णिम दशक बनेगा। मैं भी इस साल नेपाल जाने का कार्यक्रम बना रहा हूं।’
Source: National