22 बच्‍चों को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

नई दिल्‍ली
इस साल राष्ट्रीय के लिए जो बच्चे चुने गए हैं उनमें जम्मू-कश्मीर के दो किशोर भी शामिल हैं। इन्हीं में कर्नाटक का एक ऐसा लड़का भी शामिल है जिसने राज्य में बाढ़ के दौरान एक ऐम्बुलेंस को रास्ता दिखाया था। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

(आईसीसीडब्ल्यू) ने वीरता पुरस्कार के लिए 10 लड़कियों और 12 लड़कों के नामों की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि केरल के कोझिकोड़ के 16 वर्षीय मुहम्मद मुहसीन को मरणोपरांत आईसीसीडब्ल्यू अभिमन्यु पुरस्कार के लिए चुना गया है। उसने पिछले साल अप्रैल में समुद्र में मौसम खराब हो जाने पर अपने तीन साथियों की जान बचाई थी लेकिन साथियों की जान बचाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

कुपवाड़ा के मोहिदीन ने अपने परिवार की जान बचाई
कुपवाड़ा के रहने वाले सरताज मोहिदीन (16) और बडगाम के मुदासिर अशरफ (19) कश्मीर में 2019 में साहसिक कारनामे को लेकर वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। मोहिदीन ने जलते घर में से अपनी बहनों को बचाया था। अधिकारियों के मुताबिक कर्नाटक के वेंकेटेश को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। उसने पिछले साल अगस्त में बाढ़ के दौरान एक ऐम्बुलेंस को रास्ता दिखाया था। ऐम्बुलेंस में एक व्यक्ति का शव और उसके रिश्तेदार थे।

केरल के आदित्‍य ने जलती बस में से 20 को बचाया
केरल के आदित्‍य को भी वीरता पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। आदित्य ने कालीकट यूनिवर्सिटी पेंशनर्स फोरम के 20 सदस्‍यों और उनके परिवारों को उस समय बचाया था जब एक पहाड़ी से नीचे उतरती उनकी बस में आग लग गई थी। आदित्‍य भी पांच बच्‍चों के साथ उस बस में था। उसने बस की ईंधन की टंकी में आग लगने से पहले ही हथौड़े से खिड़की के शीशे तोड़कर लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया था।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *