‘जीरो’ की रिलीज को एक साल से ऊपर का वक्त हो चुका है और तब से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। अब फैंस उनके अगले प्रॉजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख अक्सर करते हैं चैट सेशन
हालांकि, किंग खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ फोटोज, विडियोज शेयर करते हैं। यही नहीं, शाहरुख चैट सेशन भी करते हैं जिसमें वह फैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं।
ह्यूमर से भरे थे जवाब
उन्होंने बुधवार को भी ट्विटर पर #AskSRK सेशन शुरू किया और हमेशा की तरह उनके जवाब ह्यूमर से भरे थे। लोगों को रिप्लाई देने के दौरान ऐक्टर रितेश देशमुख ने भी उनसे एक सवाल पूछ लिया।
रितेश के सवाल पर शाहरुख ने दिया जवाब
रितेश ने शाहरुख से से रिलेटेड सवाल किया। उन्होंने पूछा, ‘वह कौन सा एक लाइफ लेसन है जो आपने अबराम से सीखा है?’ इसके जवाब में किंग खान ने लिखा, ‘जब भी आप दुखी, भूखे या गुस्से में हों, अपना फेवरिट विडियो गेम खेलते हुए थोड़ा सा रो लें।’
कई प्रॉजेक्ट्स को लेकर चर्चा
अब शाहरुख के जवाब को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि वह राजकुमार हिरानी या साउथ के डायरेक्टर ऐटली के साथ काम कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। यही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि शाहरुख अब डायरेक्टर अली अब्बास जफर की किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
Source: Entertainment