प्रार्थना सभा के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल स्पीच दी तो वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन भी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू आने लगे। ने भी अपनी बहन को याद करते हुए कहा कि अब से कुछ दिनों बाद ऋतु की शादी की सालगिरह थी और वह अपने पति के साथ रहना चाहती थीं।
देखें विडियोज:
राज कपूर की बड़ी बेटी थीं ऋतु
बता दें, ऋतु अपने जमाने के मशहूर अभिनेता राज कपूर की बड़ी बेटी थीं और 14 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रही थीं। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋषि कपूर और रिद्धिमा कपूर उन पहले लोगों में से थे जो सबसे पहले नंदा के दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे थे।
टॉप इंश्योरेंस एजेंट थीं ऋतु
ऋतु नंदा एक जमाने में LIC की टॉप इंश्योरेंस एजेंट थीं। उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में उन्होंने LIC के 17 हजार पेंशन प्लान की बिक्री का रेकॉर्ड अपने नाम किया था।
RNIS कंपनी खोली
ऋतु ने करियर की शुरुआत में बिजनस में हाथ आजमाया लेकिन वह असफल रहीं। बाद में उन्होंने इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखा और देखते-देखते स्टार बन गईं। उन्होंने इंश्योरेंस सर्विस (RNIS) नाम से कंपनी भी खोली।
गिनेस बुक में दर्ज है नाम
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 17000 इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का गिनेस बुक वर्ल्ड रेकॉर्ड ऋतु नंदा के नाम है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुकाम भी हासिल किए। उन्हें एलआईसी की तरफ से बेस्ट इंश्योरेंस अडवाइजर ऑफ द डीकेड का भी अवॉर्ड मिला था।
Source: Entertainment