हरदोई: रहस्यमयी हालात में घर पहुंची लापता हुई शिक्षिका

हरदोई
यूपी के हरदोई जिले के संडीला के प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक सूचिरानी गुप्ता रहस्यमयी हालात में अपने घर पहुंच गई है। परिजन के मुताबिक रास्ते में लूटपाट के बाद सूचि को बदमाशों ने बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया था। सुबह होश आने पर सूचिरानी ने अपने को पारा इलाके में पाया, जहां से वह किसी तरह दोपहर को घर पहुंची हैं।

शिक्षिका के सकुशल घर पहुंचने पर परिजन सहित साथी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। खोजबीन में जुटी मलिहाबाद पुलिस ने सआदतगंज स्थित आवास पर पहुंचकर शिक्षिका के बयान दर्ज किए। बता दें लखनऊ के सआदतगंज निवासी सुचिरानी गुप्ता पुत्री दिलीप गुप्ता संडीला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सोम में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को वह स्कूल से छुट्टी के बाद बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार से मिलकर घर के लिए चली गयीं। शाम करीब 6 बजे वह मैजिक से लखनऊ के लिए निकली थी।

मलिहाबाद में मैजिक खराब होने पर उन्होंने दूसरी गाड़ी की थी। शिक्षिका ने अपने भाई कृष्णा को फोन कर इसकी जानकारी भी दी थी लेकिन उसके बाद सूचि का फोन बंद हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन ने उसकी खोजबीन की और साथी टीचरों से संपर्क किया। मगर सूचि का कोई सुराग नहीं मिला। परिजन ने मलिहाबाद थाने में शिक्षिका की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

संदिग्ध हालत में शिक्षिका के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजन के साथ ही मलिहाबाद और संडीला पुलिस तलाश में जुट गई। रास्ते के सभी सीसीटीवी खंगाले जाने लगे। आज फिर पुलिस और परिजन तलाश में जुटे थे। इसी बीच रहस्मयी हालत में सूचिरानी के घर पहुंचने की सूचना मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। शिक्षिका के भाई कृष्णा के मुताबिक सूचि ने बताया है कि बोलेरो में सवार बदमाशों सूचि की चैन, मोबाइल एटीएम और नगदी लूट ली। सूचि को बेहोश कर सड़क किनारे फेंक दिया था। आज सुबह उसे जब होश आया तो उसने खुद को पारा के आसपास पाया, जहां से वह किसी तरह घर पहुंची है। अभी वह बहुत घबराई हुई है। आगे कुछ बता नहीं पा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *