नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सूबे के आदित्यनाथ ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिमी और पीएफआई के आह्वान पर कुछ लोग अशांति फैलाने के लिए महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के नाम पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की आजादी किसी को नहीं है, और सरकार इनका अपने तरीके से समाधान निकालेगी।
आगरा में सीएम योगी ने कहा, ‘जो लोग सिमी और पीएफआई के आह्वान पर कल तक हर जगह आग लगा रहे थे, उन्हें अब यह पता चल गया है कि उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा, इसलिए उन्होंने अब अपनी महिलाओं और बच्चों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने तरीके से निपटेगी सरकार: योगी
सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘चिंता मत करो! सरकार और प्रशासन अपने तरीके से इसका हल ढूंढेगा। सभी को अपनी बात रखने और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इसके बहाने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की आजादी किसी के पास नहीं है।’
महिलाएं सड़क पर, रजाई में सो रहे पुरुष: योगी
इससे पहले बुधवार को कानपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि वह प्रदर्शन के नाम पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि विपक्ष देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा है। हिंसा करने वालों के साथ वसूली की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ लोगों में इतनी हिम्मत नहीं कि वे स्वयं आंदोलन करें, इसलिए घर की महिलाओं और बच्चों को चौराहों पर बैठा दिया है। सीएम योगी ने कहा था कि पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं चौराहे पर हैं।
Source: International