मेलबर्नअपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वालीं पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन हारकर बाहर हो गईं। येलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था।
येलेना ने कहा था कि वह यहां खेलकर ही इस गम से उबर सकती हैं। उसने साल की शुरुआत में ऑकलैंड में टूर्नमेंट नहीं खेला और लात्विया रवाना हो गई थीं लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने का फैसला किया।
पढ़ें,
उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने 7-5, 7-5 से हराया। पहले दौर में येलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी।
Source: Sports