‘फिलहाल’ के दूसरे पार्ट की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है। इसमें उन्होंने एक खूबसूरत फोटो और उतना ही खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में लिखा है, ‘एक अन्य मधुर गीत के साथ कहानी अभी जारी है…।’
दूसरे पार्ट का है बेसब्री से इंतजार
‘फिलहाल’ के पहले पार्ट ने फैन्स को इस कदर अपना बनाया है कि अक्षय की तरफ से दूसरे पार्ट की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। फैन्स अब बेसब्री से इस गाने का इंतजार कर रहे हैं। गाना वैसे तो इसी साल सामने आने वाला है, हालांकि अक्षय ने कोई निर्धारित तारीख की जानकारी नहीं दी है।
‘हर लव स्टोरी को दूसरे चांस की जरूरत’
‘फिलहाल’ के पहले पार्ट के गाने के लिरिक्स और कम्पोजर जानी हैं और डायरेक्ट अरविंद खैरा ने किया। सिंगर बी. प्राक ने इस गाने को गाया था। अरविंद खैरा ने भी इसकी जानकारी दी है और लिखा है, ‘हर लव स्टोरी को दूसरे चांस की जरूरत होती है।’
फैमिली के कारण बिछड़ जाते हैं
‘फिलहाल’ के पहले पार्ट में दिखाया गया कि अक्षय और नुपूर प्रेमी-प्रेमिका हैं। पर, परिवार के दबाव में दोनों को बिछड़ना पड़ता है। दोनों अलग-अलग शादी करते हैं। पर, जब हॉस्पिटल के बेड पर एक डॉक्टर के रूप में अक्षय दोबारा नुपूर को देखते हैं तो वह फिर उन्हीं यादों में लौट जाते हैं।
Source: Entertainment