जेल से निकलते ही हार्दिक पटेल फिर गिरफ्तार

गांधीनगर
गुजरात कांग्रेस के नेता को जमानत पर साबरमती जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पटेल को साल 2017 के एक मामले में गांधीनगर जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पटेल राजद्रोह के मामले में साबरमती सेंट्रल जेल में बंद थे और बुधवार को ही जमानत पर बाहर आए थे।

हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में एक स्थानीय अदालत ने चार साल पुराने राजद्रोह के मामले में बुधवार को जमानत दी थी। गुरुवार को पटेल जैसे ही जेल से बाहर आए उन्हें गांधीनगर जिले के मनसा तहसील की पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया। पटेल के खिलाफ साल 2017 में पुलिस आदेश न मामले पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मनसा के पुलिस सब-इंस्पेक्टर एसएस पवार ने बताया कि पटेल ने साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को बिना पुलिस परमिशन के संबोधित किया था।

2017 में हुई थी एफआईआर
पवार ने बताया कि तभी पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले हार्दिक को 18 जनवरी को चार साल पुराने राजद्रोह के मामले में कोर्ट के सामने पेश न होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को अहमदाबाद की एक स्थानीय कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *