सत्ता में बैठे लोग असली टुकड़े-टुकड़े गैंग: चिदंबरम

नई दिल्लीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने में भारत के 10 स्थान लुढ़कने को लेकर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है और सत्ता में बैठे लोग असली ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ हैं।

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी लोकतंत्र सूचकांक में 10 स्थान लुढ़क गया। पिछले दो साल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह जनता है कि लोकतंत्र को कुचला गया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जो लोग सत्ता में हैं वो असली टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।’ चिदंबरम ने कहा, ‘भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है, उससे दुनिया सशंकित है। हर देशभक्त भारतीय को चिंतित होना चाहिए।’

दरअसल, द इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा 2019 के लिये लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक सूची में भारत 10 स्थान लुढ़क कर 51वें स्थान पर आ गया है। संस्था ने इस गिरावट की मुख्य वजह देश में ‘नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण’ बताया है। सूची के मुताबिक भारत का कुल अंक 2018 में 7.23 था जो अब घटकर 6.90 रह गया है। यह वैश्विक सूची 165 स्वतंत्र देशों और दो क्षेत्रों में लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति का एक खाका पेश करती है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *