भोपाल, 23 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ नीमच ने गुरुवार को नीमच-मंदसौर मार्ग पर एक कंटेनर ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा लगभग चार क्विंटल डोडा चूरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स अजय शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के प्रभारी उप निरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा नीमच-मंदसौर फोरलेन पर घेराबंदी कर एक कंटेनर ट्रक को जाँच के लिए रोका। इस कंटेनर से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे हरियाणा के रहने वाले रणधीर रंगा तथा नीमच के रहने वाले मांगीलाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source: Madhyapradesh