वस, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बेटे के साथ जा रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध पर उसके व बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में पांच युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले में काके और 4 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की ही एक कॉलोनी में रहने वाली महिला बुधवार को अपने बेटे के साथ सास से मिलने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में काके और उसके साथियों ने उसका रास्ता रोका और फिर अश्लील इशारे करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर महिला और उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। शोर सुन कर आसपास के लोगों के आने पर आरोपित मौके से फरार हो गए।
Source: International